नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के ‘ऑपरेशन कवच’ के दौरान 64 ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां कथित रूप से मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं. उसने 907 स्थानों पर छापे भी मारे. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. पुलिस के अनुसार उन्होंने हिरासत में लिए गए 1240 लोगों में से 700 से अधिक को गिरफ्तार किया है. ‘ऑपरेशन कवच’ दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली पहल है.
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की सभी इकाइयों ने 12 से 13 नवंबर तक 24 घंटे का अभियान चलाया, जिनमें अपराध शाखा, विशेष प्रकोष्ठ और 15 जिलों की पुलिस शामिल थी. उन्होंने कहा, ”907 स्थानों पर चलाए गए अभियान में 1,224 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमने अभियान के दौरान 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.” स्थानीय पुलिस द्वारा यह कार्य विशेष प्रकोष्ठ एवं अपराध शाखा के समन्वय से किया जाता है.