14 नवंबर 2024/ महासमुंद / जिले मे अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब कलेक्ट्रोरेट परिसर मे भी उठाईगिरी से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला कलेक्ट्रोरेट परिसर मे स्थित समाज कल्याण विभाग के सामने का है। जहां बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चन्द्राकर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी ऋण के 3 लाख रुपये निकालकर अपने कार क्रमांक CG 04 PY 3242 मे रख कर समाज कल्याण के आफिस के बाहर गाड़ी खड़ा कर मत्स्य विभाग गये जहां उन्हे एक कागज जमा करना था। कागज देकर जैसे ही बाहर आये तो देखा की कार का शीशा टूटा हुआ है और तीन लाख रुपये व एक बैग जिसमे उनके बच्ची के कपडे थे वह गायब था। द्रोण चन्द्राकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
द्रोण चन्द्राकर ने बताया कि वह ट्राली खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के बाहर वाहन खडा कर मत्स्य विभाग कागज जमा करने गये और जब वापस आये तो कार का शीशा टूटा मिला और पैसे गायब थे। उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकार्ड को देखने गये तो सीसीटीवीकैमरे के रिकार्ड को देखने गये तो सीसीटीवी कैमरा खराब था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उठाईगिरी की सूचना मिली है। घटना स्थल जाकर देखा गया है जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे है। प्रार्थी ने अभी केवल सूचना दी रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।
गौरतलब है कि जब कलेक्ट्रोरेट परिसर ही सुरक्षित नही है तो सुरक्षा के इंतजामो का अंदाजा सहज ही लगा सकते है।