दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में बुधवार को ब्लास्ट फर्नेस की जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन ठेका श्रमिक बीमार हो गए. बीएसपी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना अपराह्न लगभग दो बजे बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस नंबर छह में हुई.
उन्होंने बताया कि संयंत्र में कैपिटल रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और वहां काम कर रहे तीन श्रमिक बेहोश हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बेहोश श्रमिकों को भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों का गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि एक श्रमिक की हालत गंभीर है. गैस रिसाव के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है.