राजस्थान: पानी की टंकी पर चढ़े युवकों से मिलने पहुंचे मंत्री मीणा

जयपुर: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को जयपुर के हिम्मत नगर पहुंचे जहां दो युवक पिछले दो दिनों से उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। मीणा ने लाउडस्पीकर के जरिए इन युवकों से टंकी से नीचे उतरने की अपील की। प्रदर्शनकारी युवक इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग कर रहे हैं।

लादूराम चौधरी (35) और विकास बिधूड़ी (34) रविवार दोपहर यहां हिम्मत नगर इलाके में सीढि़यों के जरिए टंकी पर चढ़ गए और उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया। मीणा मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दौसा में उपचुनाव के प्रचार के बीच यहां आया हूं, क्योंकि दो युवक 50 घंटे से अधिक समय से टंकी पर हैं। उन्होंने खाना नहीं खाया है और उनके पास पानी भी नहीं है। मैंने उनसे नीचे उतरने का अनुरोध किया है।’’

मीणा ने कहा कि विकास बिधूड़ी और लादूराम एसआई भर्ती परीक्षा पास नहीं कर पाए क्योंकि वे क्रमश: सात और तीन अंक की कमी के कारण चयन सूची से बाहर हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान प्रश्नपत्र माफिया ने प्रश्नपत्र लीक कर दिए।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के तीन चेयरमैन भी प्रश्नपत्र लीक में शामिल थे। मैंने पूर्व सरकार को सबूत दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’ मीणा ने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर 50 प्रशिक्षु उप निरीक्षक और अन्य माफिया को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामलों की जांच कर रहे स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी), महाधिवक्ता और मंत्रिमंडल की उप समिति ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और हम सात विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में व्यस्त रहे। मुझे उम्मीद है कि युवा नीचे उतर आएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *