केरल मंदिर आग दुर्घटना: एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढक़र हुई पांच

कासरगोड: कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर में हाल में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढक़र पांच हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे राजिथ का मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा था और सुबह उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था।’’ इससे पहले मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई इस दुर्घटना में चार लोगों की जान जा चुकी है, जिसके बाद अब इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढक़र पांच हो गई है।

कासरगोड जिला प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना में 154 लोग घायल हुए थे जिनमें से 100 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। जिला प्रशासन ने बताया कि आठ नवंबर तक 100 में से 63 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा था जिनमें से नौ गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में थे।

यह घटना 28 अक्टूबर की देर रात को नीलेश्वरम के पास अंजुत्तनबलम वीरेरकावु मंदिर में हुई। आग लगने की यह घटना पास ही एक स्थान पर रखे पटाखों में विस्फोट के कारण हुई। इस घटना के सिलसिले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंदिर समिति के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *