STRIKE NEWS: आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे आगनबाड़ी कार्यकर्ता

STRIKE NEWS: महासमुंद। जिला सहित आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में संयुक्त मंच के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने विभाग के कई काम आज ढप हो गए हैं। रैली की शक्ल में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ही पुलिस ने रोक लिया। आक्रोषित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया। तब कहीं जाकर जिला प्रशासन के अधिकारी मुख्य द्वार पर पहुंच कर ज्ञापन लिया।

हम आपको बता दें कि आज सुबह 10 बजे से स्थानीय पटवारी कार्यालय के सामने महासमुंद जिले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी मांगों लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। स्थानीय पटवारी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर दोपहर 3 बजे रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो आगामी दिनों उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *