इंफाल: मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा है कि समुकोम क्षेत्र से दो पिस्तौल, तीन स्थानीय रूप से निर्मित तोपें (पोंपी), 7.62 मिमी के आठ कारतूस, पिस्तौल के दो कारतूस, नौ आईईडी, आठ ग्रेनेड, 36 हैंड ग्रेनेड और दो वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए गए।
सुरक्षा एजेंसियां म्यांमा के साथ सीमा साझा करने वाले तेंगनौपाल जिले को अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी का प्रमुख मार्ग मानती है, जहां के घने जंगल अक्सर ऐसी गतिविधियों के लिए छिपने के स्थान के रूप में कारगर साबित होते हैं।