जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

कैनबरा: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की और द्विपक्षीय समग्र रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अल्बनीज को अभिवादन प्रेषित किया।

विदेश मंत्री तीन से सात नवंबर तक आॅस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज कैनबरा में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलकर खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अभिवादन प्रेषित किया। भारत-आॅस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उनके मार्गदर्शन की प्रशंसा करता हूं।’’

इससे पहले जयशंकर ने आॅस्ट्रेलिया में लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन से भी मुलाकात की। जयशंकर ने डटन से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनके समर्थन की सराहना करता हूं।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की। ंिहद-प्रशांत तथा वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ विदेश मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कैनबरा में आज मेरे मित्र यूएई के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान से मुलाकात अच्छी रही।’’ भाषा वैभव मनीषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *