नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान उत्तरी दिल्ली के पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या के सिलसिले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ मामले में दलीलें 12 नवंबर को सुनेगी. विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह मंगलवार को मामले की सुनवाई करने वाले थे और उन्होंने यह बताए जाने पर सुनवाई स्थगित कर दी कि आरोपी के वकील अस्वस्थ हैं.
उन्होंने कहा, “आरोपी के वकील ने कहा है कि मुख्य वकील/उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है… इसलिए उन्होंने थोड़े समय के लिए स्थगन का अनुरोध किया है. शिकायतकर्ता के वकील ने स्थगन का विरोध किया है. न्याय के हित में आरोपी के वकील को उसकी व्यक्तिगत कठिनाई के कारण एक अवसर दिया जाता है.” टाइटलर इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं और वह अदालत में पेश हुए. पिछले साल अगस्त में एक सत्र अदालत ने उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी. सीबीआई ने इस मामले में 20 मई 2023 को टाइटलर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.