नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए वायनाड से उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा के नामांकन करने को वंशवादी राजनीति की जीत और योग्यता की हार क.रार दिया. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे में संपत्ति की घोषणा में विसंगतियों का दावा किया. साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया.
उन्होंने केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “यह गांधी परिवार के भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति की जीत एवं प्रतिभा की हार है.” भाटिया ने दावा किया कि प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में जो संपत्ति घोषित की है, वह उनकी और उनके पति रॉबर्ट वाद्रा की संपत्ति से बहुत कम है.
उन्होंने कहा, “चुनावी हलफनामे में घोषित रॉबर्ट वाद्रा की संपत्ति आयकर विभाग की ओर से की गई मांग से कम है. आयकर विभाग ने कुल 75 करोड़ रुपये की मांग की है.” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका वाद्रा का चुनावी हलफनामा गांधी परिवार और रॉबर्ट वाद्रा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति है.
गांधी परिवार पर वंशवादी राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी को अब तक पदोन्नत ही किया गया है, इसके बावजूद कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकीं. भाटिया ने कहा, “उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था और पार्टी ने 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक पर जीत दर्ज की. लेकिन प्रियंका गांधी को प्रमोट कर 2020 में पूरे उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का प्रभारी बना दिया गया. कांग्रेस ने 2022 में 403 विधानसभा सीटों में से सिर्फ दो सीटें जीतीं. फिर भी उन्हें वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट दिया गया.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में योग्यता के लिए कोई जगह नहीं है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उपचुनाव के लिए दायर अपने हलफनामे में, उन्होंने शिमला में 5.63 करोड़ रुपये के घर सहित 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
कांग्रेस उम्मीदवार ने यह भी घोषित किया है कि उनके पति वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
उनकी घोषणा के अनुसार, 2023-2024 वित्तीय वर्ष में उनकी कुल आय 46.39 लाख रुपये से अधिक थी, जिसमें किराये की आय और बैंकों से ब्याज और अन्य निवेश शामिल थे. भाटिया ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में संपत्ति खरीदने पर कुछ प्रतिबंध हैं लेकिन गांधी परिवार को शिमला में घर दिलाने के लिए नियमों में बदलाव किया गया.
उन्होंने कहा, ”ये एसयूवी और फार्महाउस, बड़े वाहन और बड़े बंगले वाले लोग हैं. लेकिन वे अपनी संपत्ति के सही मूल्य का खुलासा नहीं करते हैं.” उन्होंने कहा कि पूरा देश सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा से कह रहा है कि वे अपने गलत तरीके से कमाए गए धन का ब्योरा देंऔर इसके बारे में लोगों को बताएं. राहुल गांधी, इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाद्रा का नाम लिए बिना भाजपा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”प्रियंका गांधी इसलिए योग्य हैं क्योंकि वह पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की बहन, पार्टी के एक पूर्व अध्यक्ष की पोती और पार्टी के भावी अध्यक्ष की मां हैं.”