मेष- दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. समय पर कार्य पूरा होने से हर्ष बना रहेगा. राह में आ रही मुश्किलें दूर होंगी. नये संपर्क लाभदायक रहेंगे.
वृषभ- नवीन कार्यो का विस्तार होगा. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. उदर विकार आदि से कष्ट होगा. अनुभवी लोगों का साथ सफलता दिलायेगा.
मिथुन- मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. मांगलिक कार्य में प्रसन्नता रहेगी. राजकीय कार्य बनेंगे. सम्मान वृद्धि होगी. कारोबारी विस्तार की संभावना है.
कर्क- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार है. दैनिक कार्यो में अवरोध दूर होगा. आजीविका के प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. सुख बना रहेगा.
सिंह- नये लोगों संपर्क, मेलजोल आमोद प्रमोद बढे़गा. लेनदेन के मामले सुलझंेगे. आपके कार्यो में लगनशीलता रहेगी. धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे.
कन्या- नौकरी में कार्य की अधिकता रह सकती है. कामकाज पेंडिंग में रहेंगे. उठाईगीरों से सावधानी रखें. मान-सम्मान प्राप्त होगा.
तुला- मांगलिक कार्यो की योजना बनेगी. सहयोगी आपकी मेहनत का लाभ उठायेंगे. आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी. मन में हर्ष बना रहेगा.
वृश्चिक- शारीरिक अस्वस्थ्यता रह सकती है, वाहन मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. हितचिन्तक सलाह उपयोगी रहेगी. समय का रखें.
धनु- मेहमानों की आवाजाही रहेगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. नये कार्यो के लिये किया गया प्रयास सफल होगा. विवादों को टालना हितकर.
मकर- जमिथुनजायजाद मकान संपत्ति का विवाद सामने आ सकता है. निजी मामलों में सफलता मिलेगी. अनावश्यक वाद विवाद से बचें. धैर्य से काम लें.
कुम्भ- कार्यक्षे़त्र में समझौता करना लाभकारी रहेगा. मानसिक संतुष्टि रहेगी. विवादित मसले सुलझने के आसार है.
मीन- आर्थिक मामलों में सूझबूझ व संयम से काम करना लाभदायक रहेगा. मनः स्थिति संतुलित रहेगी. नौकरी में सहयोग रहेगा. पारिवारिक यात्रा होगी.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक का स्वस्थ्य, सुन्दर, हष्टपुष्ट तथा लंबे कद का होगा. दूसरों का आदर करेगा. किसी भी समस्या का सरलता से समाधान होगा. अंध विश्वासी एवं दूसरों की बात को समझने वाला बहुत चतुर होगा. माता पिता का भक्त होगा.
व्यापार-भविष्य:-
कार्तिक कृष्ण नवमीं को आश्लेषा नक्षत्र के प्रभाव से चांदी, तांबा, पीतल, सन् हैसियन, जूट, पाट, बारदाना, कपास, के भाव में मंदी होगी उपर लिखी वस्तुओं मे यदिं तेजी होगी. तब आगे दिन में भी तेजी का रूख बना रहेगा. लालमिर्च, अरहर, मॅूग, मोठ, में नरमी रहेगी. भाग्यांक 3532 है.
पंचांग:-
रा.मि. 04 संवत् 2081 कार्तिक कृष्ण नवमीं शनिवासरे प्रातः 6/41, आश्लेषा नक्षत्रे दिन 1/37, शुभ योगे दिन 10/3, गर करणे सू.उ. 6/24 सू.अ. 5/36, चन्द्रचार कर्क दिन 1/37 से सिंह, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में मित्रों व भाईयों के सहयोग से राजनैतिक लाभ होगा. सुखद यात्रा होगी. वर्ष के मध्य में वाहन का सुख मिलेगा. ख्याति एवं राजकीय सम्मान की प्राप्ति होगी. वर्ष के अन्त में शिक्षा में व्यवधान आयेगा. आर्थिक कमी के कारण योजनायें वाधित होंगी. मित्र के कारण हुये विवाद से भागदौड़ रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को भाईयों से राजनैतिक लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक कमी एवं परेशानी से राहत मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को ख्याति प्राप्ति होगी. राजकीय सम्मान मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को मित्रों एवं भाईयों से राजनैतिक लाभ प्राप्त होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आर्थिक समस्या का समाधान होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पॅूजी निवेश में सतर्कता बांछनीय .
शनि ता. 26 भद्रा 6 बजकर 50 मिनिट रात से प्रारम्भ, गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती