श्रीनगर. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के एक विधायक द्वारा राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के आरोपों की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं. श्रीनगर पुलिस ने बिना किसी को आरोपी बताए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”पुलिस ने एक घटना का संज्ञान लिया है, जिसमें एक व्यक्ति राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, ”भारतीय न्याय संहिता की धारा 173 (3) के तहत पुलिस अधीक्षक दर्जे के अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का विश्लेषण किया जा रहा है.”
राष्ट्रगान बजने के समय विधायक सोनवारी हिलाल अकबर लोन बैठे हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण उन्हें बैठना पड़ा. उन्होंने कहा, ”मुझे बैठना पड़ा, क्योंकि मैं अपनी पीठ दर्द के कारण बहुत देर तक खड़ा नहीं रह सकता था.” उन्होंने सवाल किया कि कोई यह क्यों सोचता है कि भारतीय संविधान के तहत शपथ लेने के बावजूद वह राष्ट्रगान का अपमान करेंगे.