छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अवैध रूप से शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी मेडिकल टेस्ट के बाद आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आबकारी विभाग ने 15 अक्टूबर को ग्राम नुनपानी निवासी मधुसुदन साहू (29) के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब, 550 किलो महुआ लहान और शराब बनाने में इस्तेमाल सामग्री बरामद किया था।
आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1)A, F,E, 34(2)
आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर से आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद आबकारी कंट्रोल के वाहन क्रमांक CG-06 GP 4120 से उतरते वक्त दोपहर करीब 2.30 बजे चालक और आरक्षक राज किशोर पाण्डे को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामले में फरार आरोपी के खिलाफ धारा 262 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी है।