यादव समाज सरायपाली ने धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

यादव समाज सरायपाली ने धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञाप

सर्व यादव समाज सरायपाली द्वारा उप पंजीयक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर एसडीएम (राजस्व)सरायपाली को ज्ञापन सौंपा गया। सर्वप्रथम सभी यादव बंधुओं ने भारत माता, महात्मा गांधी एवं ईष्ट देव भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर धरना प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी वरिष्ठ बंधुओं द्वारा सभा को संबोधित करते हुए शासन प्रशासन को यादव समाज के समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षण करने के लिए नारे लगाए गए। स्थानीय विधायक चातुरी नंद भी धरना प्रदर्शन में समर्थन देने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महासमुंद जिले के सरायपाली नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 में यादव समाज की सामाजिक भवन निर्माण कार्य होना स्वीकृत है। जिस आदेश में अन्य समाज के सामुदायिक भवन निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति के उपरांत ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर वार्ड 09 पार्षद के द्वारा तोड़-फोड़ एवं व्यवधान उत्पन्न किया गया। दोषी व्यक्तियों को सजा और निर्माण कार्य का निराकरण शासन प्रशासन द्वारा आज तक नहीं किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने का आरोप लगाते हुए। नगरीय प्रशासन द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए समाज प्रमुखों को अंधेरे में रखकर कार्य किया गया है।सामाजिक भवन निर्माण का स्थान परिवर्तन की सूचना एवं प्रशासन की कार्यशैली से नाराज होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर मान.मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मान. राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन एवं मान. नगरीय निकाय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम एसडीएम(राजस्व)सरायपाली को ज्ञापन सौंपा गया।

यादव समाज के सामाजिक भवन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया है। सामाजिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर सामाजिक जनों में रोष व्याप्त है और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त कार्यक्रम में सर्व यादव समाज अध्यक्ष विजय यादव, झेरिया यादव समाज तहसील अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव फकीर यादव, परिक्षेत्र अध्यक्ष देवलभांटा कृष्टो टाणी, परिक्षेत्र अध्यक्ष पोडा़गढ़ फकीर कठार, मनोज यादव, ईश्वर यदु, कुंजमन यादव, संतोष यादव, गोकुल यादव, चक्रधर यादव, संतोष यादव, प्रकाश यादव, बालमुकुंद यादव, नरेंद्र यादव, नंदलाल यादव, शिव प्रसाद यादव, कैलाश यादव, छत्रमणी यादव, निर्मल यादव, सुकलाल यादव, अनिरुद्ध यादव, निरंजन यादव, जन्मजय यादव, प्रभुलाल यादव, विजय यादव, हरेश यादव, सदानंद यादव, नीलांबर यादव, प्रेम लाल यादव, गणेश यादव, दिलीप यादव, सजन यादव, राजेश यादव ,रंजन यादव ,रामेश्वर यादव, लखन यादव,रमेश यादव, हेमंत यादव, जुगल यादव,मलय यादव, केशव यादव,सुरेश यादव, चंद्रसेन यादव, विकास यादव एवं विकासखंड के समस्त यादव बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *