Chhattisgarh 40 NAXALI KILLED Breaking: Bodies of 40 Naxalites recovered so far in the encounter, encounter continues
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 40 नक्सली मारे गये। मुठभेड़ स्थल से अब तक एके-47 राइफल, एसएलआर जैसी आटोमेटिक बंदूकें व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़े कैडर के इनामी नक्सली भी मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ अभी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे –
बस्तर के आइजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ सीमा से सटे जंगल में पूर्व बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को नारायणपुर व दंतेवाड़ा जिले से संयुक्त डीआरजी (डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड) बल को अभियान पर भेजा गया था। दोपहर से लेकर देर शाम तक रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।