महासमुन्द पुलिस के द्वारा बागबाहारा के गुरूद्वारा में हुई चोरी का खुलासा।

महासमुंद घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लखबीर सिंह छाबडा द्वारा थाना बागबाहारा मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.09.2024 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा गुरूद्वारा में रखे दान पेटी का ताला तोडकर करीबन 80000 रूपये चोरी किया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहारा में अपराध 236/24 धारा 331(4), 305(ंए), 317(5), बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा उक्त घटना स्थल का सीसीटीवी फूटेज देखा तथा अपने मुखबीरों से उक्त फोटो को भेजकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि उक्त चोरी में एक व्यक्ति का चेहरा मिलता जुलता है पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर गोबरा नायापारा जाकर सुरेश काडंरा से पूछताछ किया गया जो बागबाहारा के गुरूद्वारा में चोरी करना स्वीकार किया, तथा चोरी करने के बाद चोरी की रकम को अपने साथी अमर देवार को देना बताया।

Oplus_131072

आरोपी सुरेश कडरा के निशानदेही पर उसके साथी अमर देवार को से पूछताछ किया गया। आरोपी सुरेश कंडरा का गवाहो के समक्ष मेमोरंडन कथन लिया गया, जो अपने कथन मे अन्य चोरियो का खुलासा किया। जिसमें बागबाहारा थाना क्षेत्र में पूर्व मे किराना दूकान, कपडा दूकान तथा पान ठेला मे कुल चार चोरी तथा थाना महासमुन्द क्षेत्र में एक चोरी तथा दीगर राज्य उडीसा के खरियाररोड तथा नुआपाडा में तीन स्थानो पर चोरी करना बताया, आरोपी सुरेश कडरा द्वारा कुल आठ प्रकरणो मे चोरी करना स्वीकार किया गया । सुरेश कडरा से विभिन्न चोरी की घटनाओ में प्रयुक्त एक सब्बल, तीन वायर कटर, एक डीबीआर, तथा नगदी रकम 57,684 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया ।

उक्त प्रकरण में आरोपी सुरेश कडरा और उसके साथी अमर देवार को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *