रामचंडी महाविद्यालय सरायपाली / बगाइजोर में प्राचार्य डॉक्टर एन के भोई के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी भरत प्रधान के निर्देशन में गांधी जी की स्वच्छ भारत के सपने की ओर कदम बढ़ाते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर गांधी जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम गांधी व शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रचलित किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य ने गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने वह सत्य अहिंसा की मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते हुए गांधी जी के महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में उपस्थित आर एस मांझी सहायक प्राध्यापक ने लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवन गाथा एवं देश के लिए किए गए कार्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और गांधीजी और शास्त्री जी की पद चिन्हों पर चलकर देश के विकास में अपने योगदान की अपील की उक्त कार्यक्रम में कार्यकारी संचालक सतीश चन्द्र साहू , समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे |