महासमुंद _वार्ड नंबर 26 पंचशील नगर वार्ड में आज पोषण माह कार्यक्रम के तहत मशाल रैली का आयोजन किया गया।

महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू परियोजना अधिकारी शकुंतला चक्रवर्ती शैल नाविक वार्ड पार्षद मनीष शर्मा देवी चंदराठी महेंद्र सिक्का महेंद्र जैन ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महासमुंद विधायक ने रैली के माध्यम से नारे के माध्यम से लोगों से अपील की है कि आंगनबाड़ी में अपने बच्चों का वजन अवश्य कारण और आपका बच्चा सुपोषित है या कुपोषित है इसकी जानकारी अवश्य लेने की अपील की है साथ ही जिला महिला एवं बाल विकास अजय साहू ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ व पूरे भारतवर्ष से कुपोषण को दूर भगाना है इसके लिए हमको बच्चों का नियमित वजन आंगनवाड़ी पर करवाना है। जीरो से 2 वर्ष के बच्चों का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होने का मुख्य समय रहता है इस समय में बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है क्योंकि बच्चे बहुत ही जल्द संक्रमित हो जाते हैं जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ता है और बच्चा कभी-कभी खाना-पीना भी छोड़ देता है जिसकी वजह से वह कुपोषण का शिकार हो जाता है ऐसी स्थिति में बच्चों को विशेष डॉक्टरी देखने की भी आवश्यकता पड़ती है अगर बच्चा हमारा अस्वस्थ है कमजोर नजर आ रहा है तो तुरंत आंगनबाड़ी के माध्यम से डॉक्टरी उपचार करवाना चाहिए ताकि बच्चा जल्दी ही सुपोषित हो सके इसके साथ परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक और शकुंतला चक्रवर्ती ने जानकारी दी की 11 ग्राम जब हीमोग्लोबिन महिला के शरीर में हो तभी गर्भधारण करना चाहिए हीमोग्लोबिन की कमी के कारण बच्चा कुपोषित पैदा होता है इसलिए हमेशा हीमोग्लोबिन अच्छा रहे इसका ध्यान महिलाओं को रखना चाहिए एक बार अगर महिलाएं एनीमिया की शिकार हो जाती है तो वापस रिकवर करने में बहुत समय लगता है एनीमिया से दूर भगाने के लिए छत्तीसगढ़ में 36 प्रकार की भाजिया उगाई जाती है जिसका उपयोग चाहिए करना चाहिए। खासकर मूंगा भाजीऔर खट्टा भाजी का उपयोग अधिकतर मात्रा में करना चाहिए क्योंकि इन दोनों भाजी में आयरन की मात्रा अत्यधिक रहती है और आयरन की पर्याप्त मात्रा रहने से हमारे शरीर मैं पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन रहता है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती शीला प्रधान कुंती यादव सरिता चक्रधारी रितु सिंह अपर्णा श्रीवास्तव अपसारी कुरेशी राधिका चंद्राकर तमन्ना देवांगन लक्ष्मी दिवाकर वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सुधा रात्रे अंजू प्रजापति सुलेखा शर्मा रागनी चंद्राकर हाजरा खान राखी शर्मा ललिता नंदे कुसुम नामदेव मंजू ठाकुर सुल्ताना खान अहिल्या मरकाम अंजुला ऊषा बघेल चित्रेखा पटेल दुर्गा ठाकुर धनमती बघेल किरण साहू अंजली तिवारी ममता सोनवानी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *