BREAKING : जाली नोटों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह पकड़ाया, इस पार्टी के नेता समेत 10 गिरफ्तार

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस गिरोह के 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू गैंग भी गिरफ्तार किया है। इसे पूरे गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इनके पास से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क था।

 

गिराह के 4 लोग अभी भी फरार –

पुलिस ने इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान और सिराज हशमती के रूप में की गई है। इस मामले में 4 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। इनकी पहचान बिहार के सिवान का रहने वाला जितेंद्र यादव और गोपालगंज का मनीष कुमार व कमरुद्दीन के रूप में की गई है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से जाली नोटों के अलावा भारतीय एक लाख 10 हजार रुपये, तीन हजार नेपाली रुपये, 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस, 12 फायर खोखे, चार सुतली बम, 13 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, आठ लैपटॉप व दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। गैंग के लोग नकली नोटों को असली के साथ मिलाकर बाजार में चलाते थे। गिरफ्तार बदमाशों में से 6 के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *