एयर स्ट्रिप मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच समिति का किया गठन, बाल-बाल बचे थे वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत ये नेता

कोरबा। बालको एयर स्ट्रिप तीन दिन पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्लेन हादसा का शिकार होते होते बच गए थे. मामले में बालको और सीएसईबी को नोटिस जारी करने के बाद कोरबा कलेक्टर ने तीन सदस्यीय टीम तैयार कर जांच रिपोर्ट जल्द देने का निर्देश दिया है. कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि कोरबा प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों के प्लान में लैंडिंग के समय एयर स्ट्रिप में गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई, जिसके आधार पर नोटिस भी जारी किया गया है. अब तीन सदस्य टीम बनाकर एयर स्ट्रिप की जांच करने को कहा गया है, आगे नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास महतो की माता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सवार से आए थे.विमान के लैंडिग के दौरान रुगमरा स्थित बालको एयर स्ट्रिप की खराबी की वजह से दो बार उछला था, जिसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ से विमान को सुरक्षित लैंड कराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *