रविवार 17 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- अधूरे कार्य सरलता से पूरे होंगे, नये अध्ययन की रूपरेखा बनेगी, महत्वपूर्ण कार्य बनेगा, माता पिता के सहयोग से लाभ होगा.

वृषभ- व्यापारिक साझेदारी लाभप्रद रहेगी, नये संपर्क उन्नति में सहायक होंगे, मातृपक्ष से कोई विशिष्ट समाचार मिलेगा, यात्रा का समय पर लाभ मिलेगा.

मिथुन- अपनों की मदद करके प्रसन्नता होगी, सभी की भावनाओं का सम्मान करें, जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा, कोई सुखद समाचार मिलेगा.

कर्क- जल्दबाजी में लिये गये फैसले बदलना पड़ेंगे, सुख सुविधा में पर खर्च होगा,पारिवारिक बात बिगड़ सकती है, दायित्वों की पूर्ति होगी.

सिंह- गुमी वस्तु या पुराना धन मिलने की उम्मीद है, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, दूसरों का सहयोग मिलेगा, आवेश में आकर कोई निर्णय न करें.

कन्या- अनुभवी लोगों की मदद से कामकाज अच्छा बनेगा, भावनात्मक संबंधों में गतिरोध दूर होगा, सुख एवं सन्तोष मिलेगा, जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.

तुला- आय के स़्त्रोतों पर विचार होगा, धार्मिककामकाज बनेगा, कोई ऐसी बात मालुम होगी, जो आपके लियेहितकर होगी, आकस्मिक सहयोग प्राप्त होगा.

वृश्चिक- वैवाहिक कार्यो में सफलता मिलेगी, कानूनी मामलों में सफलता का योग है, व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा, भौतिक सुख साधन प्राप्त होंगे.

धनु- मेहमानों का आगमन होगा, धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी, राजकीय उलझन दूर होगी, रूका हुआ पैसा मिलेगा, आकस्मिक सहयोग प्राप्त होगा.

मकर-    आयात निर्यात के कार्यो से लाभ की संभावना है, तनाव दूर होगा, नवीन दायित्वों की पूर्ति होगी. व्ययभार अधिक रहेगा.

कुम्भ-    दौड़धूप से अच्छी सफलता का योग है, सामाजिक कार्यो में खर्च होगा, परिश्रम की अधिकता रहेगी, परिचितों का सहयोग रहेगा.

मीन- तय कार्यक्रम में बदलाव से खिन्नता होगी, अधिकारियों के संपर्क लाभदायक, सामाजिक कार्य में मान सम्मान मिलेगा, श्रमसाध्य कार्यो में सफलता का योग है.

व्यापार भविष्य:-

आषाढ़ कृष्ण पंचमीं/षष्ठी को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से  गुड़, खांड, में उछाल आयेगा, लाल रंग की वस्तुओं में तेजी होगी, रूई, कपास, चांदी, सरसों, अलसी, अरंडी, चना के भाव में वृद्धि होगी, बाजार का रूख देखकर कार्य करें, भाग्यांक 6054 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक नम्र, धार्मिक, कृतज्ञ, और सर्वप्रिय होगा, मित्रों की संख्या अधिक होगी, बालक शांत रहेगा, विद्या के क्षेत्र में उन्नति करेगा, स्वतंत्र विचारधारा का होगा, यात्रायें अधिक करेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में राजनैतिक कार्यों में सफलता मिलेगी. रूके कार्यों में प्रगति होगी. मित्रों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी. वर्ष के मध्य में वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. धन लाभ का योग है. वर्ष के अन्त में व्यापार में अत्याधिक परिश्रम करना पडे़गा. व्यर्थ वाद विवाद से मन खिन्न रहेगा. मित्र के कारण कार्यों में व्यवधान आ सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को धन लाभ प्राप्त होने का योग है. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को मित्र के कारण सहयोग मिलेगा. कार्यो में व्यवधान दूर होंगे. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अनावश्यक विवाद से बचना चाहिये. कर्क राशि के व्यक्तियों को धन लाभ का योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों को वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक कार्यों में सफलता मिलेगी. रूके कार्य बनेंगे.

पंचांग:-
रा.मि. 26 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया रविवासरे रात 11/27, रोहिणी नक्षत्रे रात 8/11, शिव योगे रात 11/48, तैतिल करणे सू.उ. 6/37 सू.अ. 5/23, चन्द्रचार वृषभ, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

रवि ता. 17 द्विपुस्कर योग 7 बजकर 51 मिनिट रात से 11 बजकर 8 मिनिट रात तक, संत गाडगे जी महाराज जयंती, लाला लाजपतराय पुण्यतिथि

साप्ताहिक राशिफल:- ( दिनांक- 17 से 23 नवम्बर 2024 तक )

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः-

इस सप्ताह सूर्य वृश्चिक राशि में, मंगल कर्क राशि में, बुध वृश्चिक राशि में, वक्री गुरू वृषभ राशि में, शुक्र धनु राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा वृषभ मिथुन कर्क और सिंह राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः-

ता. 18 को शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करता है. इसके प्रभाव से आगमी 13 दिनों तक मूंग और उडद तिल तेल सरसों नमक आदि में मंदी आने का योग है. ता. 19 से जौ चना आदि अनाजों में ऊंन साूना चांदी में तेजी होगी. गेहूं अलसी मिर्च में तेजी होकर बाजार मंदी की ओर झुकेगा. सोना चांदी तेज रहेगा क्योंकि सूर्य अनुराधा नक्षत्र में आकर बुध शनि की दृष्टि में आयेगा. अतः यह योग भी तेजी का ही रहेगा. उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात में वृद्धि होगी, शीत का प्रकोप बढ़ेगा.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-

मंगलवार  19  नवम्बर को-    संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत

शनिवार   23  नवम्बर को-    काल भैरवाष्टमी

मेष- इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में वरिष्ठजनों का प्रभाव बढे़गा. मनोंवाछित कार्य होंगे. आपसी समझ बढ़ जाने से रिश्तों में मजबूती आयेगी. शिक्षा के क्षेत्र में संतान की उन्नति होगी. नये व्यवसायिक अनंबंधों का योग है. जीवनसाथी की प्रसन्नता रहेगी. जहां तक बने अधिक दूरी की यात्रा न करें. प्रापर्टी के कार्यो में खर्च होगा.  लापरवाही से बचें.

वृषभ- इस सप्ताह आपके अधिकारी व शुभ चिन्तक धन कमाने में आपकी सहायता करेंगे. व्यापार से जुडे़ लोग बेहतर प्रदर्शन कर सकते है. प्रतिस्पर्धा में मनोकामना पूर्ण होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर कार्य करें. भाईयों के बीच जमिथुन जायजाद का बंटवारा हो सकता है. पुराने अटके कार्य पूर्ण होंगे. नये संपर्को का मेलजोल होगा. भावनात्मक संबंधों में मजबूती आयेगी.

मिथुन- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में जटिल समस्याओं से आप राहत महसूस करेंगे, आपके व्यवहार से कोई बड़ा धार्मिक या महत्वपूर्ण कार्य बन सकता है, मनोवांछित कार्य बनेगा, धन संपत्ति के मामलों में कोई विवाद सामने आयेगा, जो किसी मध्यस्थ से सुलझ  जायेगा. सप्ताह का उत्तरार्ध ज्यादा लाभकारी रहेगा.

कर्क- इस सप्ताह मनोवांछित सफलता के योग हैं. भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी. पूर्वार्ध में कार्यो की सफलता थोड़ी वाधित हो सकती है, धैर्य और समझदारी से काम लेकर उलझे मामले को टालना बेहतर होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में सभी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा. अचानक सहयोग प्राप्त होगा. शारीरिक स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. धार्मिक कार्य बनने का योग है.

सिंह- इस सप्ताह आपकी सूझबूझ की कमी के कारण पहले से चल रहे कार्यो में बाधा आ सकती है, आप घर परिवार के लिये ज्यादा समय निकाल सकते हैं. दूसरों की गलती न निकालें. सामाजिक सम्मान प्राप्त होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में मांगलिक कार्य बनने का योग है. रोगी के कार्य में अचानक खर्च बढ़ सकता है, दूर दराज की यात्रा में सतर्कता बांछनीय.

कन्या- इस सप्ताह आपको सफलता के योग है. अचानक लाभ के अवसर मिलेंगें. शुभ समाचार आपको खुशियों से भर देगा. अविवाहित, विवाह बंधन में बंध सकते है. पारिवारिक योजना में शामिल होंगे. दोस्तों के साथ प्रसन्नता मिलेगी. व्यवस्थाओं में व्यस्त रहेंगे. कुछ विरोधी वर्ग आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं. राजकीय सम्मान प्राप्ति का योग है. बेहतर सफलता मिलेगी. योग्य व्यक्तियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

तुला- इस सप्ताह अपनी योजनाओं को व्यवसायिक रूप प्रदान करने की कोशिश करेंगे. सामाजिक कार्यो के लिये आप समय एवं धन खर्च करेंगे. किसी अनुभवी के साथ मिलने से कार्य का बोझ कम होगा, अति उत्साह व उतावलीपन में आपसे लापरवाही हो सकती है, सावधान रहें. विरोधी वर्ग अकारण ही परेशानी करने की कोशिश करेंगे.छात्रों की सफलता के योग है.

वृश्चिक- इस सप्ताह कार्य की रूपरेखा बन सकती है. रोजी रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पुराना रूका हुआ कार्य बनेगा. यदि आप नये आवास की तलाश में है, तो सफलता मिलेगी. अपनी वस्तुओं को सम्हालकर रखें. समयका सदुपयोग करें. छात्राओं को सुअवसर मिल सकता है. घरेलू कार्यो में विशेष सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यो में खर्च होगा.

धनु- इस सप्ताह आपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार के क्षेत्र में सोच विचार कर निर्णय करें, वरना हानि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सहयोगी से सहयोग मिलेगा. सप्ताहान्त में आप अपने अधिकारी का लाभ उठा सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कामकाजी महिला को परेशानी हो सकती है. रोगी की चिन्ता रहेगी.

मकर- इस सप्ताह आपके परिवार के सदस्यों को संतुष्ट करने के लिये आपकी रमणीक स्थल की सैर होगी. पूर्वार्ध का सप्ताह प्रसन्नता दायक रहेगा. मान सम्मान मिलेगा. व्यापार के सिलसिले में बेहतर अवसर मिलेंगे. किसी आत्मीयजनों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की तलाश नये लोगों को सफलता मिलेगी. वित्तीय सहायता प्राप्त होगी.

कुम्भ- चिरपरिचित व्यक्तियों से मेल मुलाकात का योग है, आपसी लोगों का सहयोग रहेगा, शिक्षा के क्षेत्र में सावधानी रखकर कार्य करें, प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष ध्यान दें, स्थिति को देखकर कार्य करें, जमिथुन जायजाद संबंधी समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, सप्ताह के मध्य यात्रा के कारण परेशानी हो सकती है, शारीरिक सुख अच्छा रहेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार के योग है.

मीन- इस सप्ताह आप कार्य में बदलाव करने या साथ में कोई नया कार्य शुरू करने का विचार कर सके है. कामकाज की अधिकता रहेगी. आप जीवन के नये आयाम छुयेंगे. अपनी लगन एवं बल पर आप अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र में आप क्रियाशील रहेंगे, खुले मन एवं मस्तिष्क से समस्याओं का हल निकालें, आप किसी नये अनुबंध में शामिल होने का मन बना सकते है. अचानक लाभ का योग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *