CG BIG BREAKING : मस्जिदों में भड़काऊ भाषण पर रोक, वक्फ बोर्ड की सख्त नजर

CG BIG BREAKING: Prohibition on inflammatory speech in mosques, strict vigil of Waqf Board

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद दिए जाने वाले भाषण पर वक्फ बोर्ड की नजर रहेगी। इसके लिए वक्फ बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं कि भाषण के विषय और लाइन को वक्फ बोर्ड से अनुमति लेनी होगी। यह नियम अगले शुक्रवार से लागू होगा।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी मुतव्वलियों को निर्देश भेजे हैं कि वे मस्जिदों में भड़काऊ और जज्बाती विषयों पर भाषण न दें। देशभर में जुम्मे की नमाज के बाद दंगे और फसाद हुए हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।

इसके अलिए वक्फ बोर्ड ने व्हाट्सऐप पर तकरीर के विषय को अनुमति देने की व्यवस्था की है। साथ ही, वक्फ बोर्ड ने निगरानी रखने के लिए एक तंत्र भी बनाया है। यह नियम छत्तीसगढ़ को तकरीर के विषय पर निगरानी रखने वाला पहला राज्य बना देगा। वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मस्जिदों को सियासत का केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *