देश का निर्यात अक्टूबर में 17.25% बढ़ा, दो साल का सबसे बड़ा उछाल

नयी दिल्ली. देश का वस्तु निर्यात अक्टूबर में 17.25 प्रतिशत बढ़कर 39.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. प्रतिशत के लिहाज से देखें तो यह दो साल में निर्यात के आंकड़े में सबसे बड़ा उछाल है. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात 33.43 अरब डॉलर रहा था. आलोच्य महीने में व्यापार घाटा 27.14 अरब डॉलर रहा. बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में देश का आयात भी 3.9 प्रतिशत बढ़कर 66.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी माह में 63.86 अरब डॉलर था.

व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर आलोच्य महीने में 27.14 अरब डॉलर रहा. यह पिछले साल इसी महीने में 30.42 अरब डॉलर के मुकाबले कम है. हालांकि, यह इस साल सितंबर महीने के 20.78 अरब डॉलर से अधिक है. देश का वस्तु निर्यात सितंबर महीने में मामूली 0.5 प्रतिशत बढ़कर 34.85 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान देश का निर्यात 3.18 प्रतिशत बढ़कर 252.28 अरब डॉलर और आयात 5.77 प्रतिशत बढ़कर 416.93 अरब डॉलर रहा है.

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, ”यह निर्यात के लिए काफी अच्छा महीना रहा है…अगर यह गति बनी रही, हम इस साल 800 अरब डॉलर के निर्यात (वस्तु और सेवा) के आंकड़े को पार कर जाएंगे.” उन्होंने कहा कि छह क्षेत्रों… इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, औषधि, रसायन, प्लास्टिक और कृषि… के साथ-साथ 20 देशों पर ध्यान केंद्रित करने की सरकार की रणनीति सकारात्मक परिणाम दे रही है.

इन 20 देशों की कुल वैश्विक आयात में हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है और इन छह खंडों की वैश्विक आयात में हिस्सेदारी 67 प्रतिशत है.
वाणिज्य मंत्रालय ने बाजार पहुंच पहल, ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने, गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करने और व्यापार संवर्धन कार्यक्रम आयोजित करने के माध्यम से इन देशों में पैठ बढ़ाने को कदम उठाया है. बर्थवाल ने यह भी कहा कि वे निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में भारतीय दूतावासों के साथ बैठकें कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ”हम इन इन देशों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बना रहे हैं और मुझे भरोसा है कि इस रणनीति से हमें इस साल के अंत तक बेहतर परिणाम मिलेगा.” अक्टूबर में निर्यात में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज करने का एक कारण क्रिसमस मांग का बेहतर होना हो सकता है.

प्रमुख यूरोपीय देशों के साथ बैठकें पहले ही हो चुकी हैं. अमेरिका और एशिया-प्रशांत देशों, अफ्रीका और पश्चिम एशिया के देशों के साथ भी इसी तरह की बैठकों की योजना बनाई गई है. अक्टूबर में कच्चे तेल का आयात बढ़कर 18.2 अरब डॉलर रहा. पिछले साल के इसी महीने में यह 16.1 अरब डॉलर था. समीक्षाधीन महीने के दौरान सोने और चांदी का आयात थोड़ा कम होकर क्रमश: 7.13 अरब डॉलर और 0.33 अरब डॉलर रहा. अक्टूबर, 2023 में यह क्रमश? 7.23 अरब डॉलर और 1.31 अरब डॉलर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *