शनिवार 16 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– नये सौदे के कार्य बनेंगे, धार्मिक कार्य में खर्च की संभावना है, राजकीय कार्य में सफलता प्राप्त होगी, व्यापार व्यवसाय उत्तम रहेगा.

वृषभ– खानपान में सावधानी रखें, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, जसिंह जायजाद संबंधी विवाद को टालने का प्रयास करें, महिला जाति की सलाह ले.

मिथुन– सुख सुविधा पर खर्च होगा, जिसे चाहते हैं, उससे मन की बात कह दें, रिश्ते मजबूत होंगे, आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

कर्क– निजी कार्यो के लिये सिफारिश करना पड़ सकती है, मेहनत का लाभ मिलेगा, व्यापार व्यवसाय में सुधार होगा, परोपकारी कार्यो में सुख मिलेगा.

सिंह– जीवनसाथी की भावना का सम्मान करें, अपनों की मदद से प्रसन्नता मिलेगी, मनोरंजन भ्रमण आमोद प्रमोद के अवसर मिलेंगे.

कन्या- अटकी योजनाओं में प्रगति होगी, उच्च अध्ययन के लिये दूर जाना पड़ सकता है, आय से अधिक धन व्यय होगा, दैनिक कार्यो में बाधा आयेगी.

तुला– विरोधी परेशान करेंगे, अधिकारियों के संपर्क से लाभ मिलेगा, विशिष्टजनों के संपर्क से नया कार्य बनेगा.

वृश्चिक– कामकाज में देरी से तनाव बढ़ेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नौकरी संबंधी अधिकारियों से मेल मुलाकात होगी, विवादास्पद कार्यो को टालें.

धनु– दौड़धूप से कामकाज बनेंगे, सामाजिककार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे, यश और कीर्ति मिलेगी, दूर गये मित्र के संबंध में सुखद समाचार प्राप्त होगा.

मकर– नई जिम्मेदारी आने से व्यस्तता बढे़गी, भावुकता में लिये ये फैसले बदलना पडे़गे, स्वास्थ्य के संबंध में सुधार होगा, खानपान पर नियंत्रण रखें.

कुम्भ- राजकीय मामले पक्ष में सुलझंेगे, कानूनी मामले पक्ष में मजबूत होंगे, पारिवारिक शत्रुता में वृद्धि होगी, अनावश्यक खर्च होगा, संयम बनाये रखें.

मीन- उलझनें दूर होंगी, चुप रहने से लोग गलत समझ सकते हैं, आय के स़्त्रोत बढें़गे, अतिथि आगमन का योग है, मैत्री संबंधी प्रगाढ़ता आयेगी.

व्यापार भविष्य:-
आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से गेहॅू, जौ, चना, ज्वार, बाजरा, मॅूग, मोठ, रूई, सोना, गुड़, खांड़, के भाव में तेजी होगी, चांदी के भाव चाल मंदी की रहेगी, वायदा विचार आज हाजिर मार्केट में पिछले दिन के बने भाव पर व्यवसाय कर लाभ प्राप्त करें, भाग्यांक 2492 है.

पंचांग:-
रा.मि. 25 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा शनिवासरे रात 1/10, कृतिका नक्षत्रे रात 9/16, परिघ योगे रात 2/22, बालव करणे सू.उ. 6/37 सू.अ. 5/23, चन्द्रचार वृषभ, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक दुबला पतला लंबे कद का भावुक और खर्चीले स्वाभाव का होगा, यह महत्वाकांक्षी, कल्पनाप्रिय, स्थिर बुद्धि का होगा, शिक्षा विभाग में उच्च पद प्राप्त करेगा, माता पिता का भक्त होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में राजनैतिक लाभ होगा. सामाजिक कार्यों में संलग्नता रहेगी. वर्ष के मध्य में अत्याधिक परिश्रम के उपरांत मानसिक लाभ होगा. शारीरिक कष्ट और मानसिक चिन्ता का सामना करना होगा. दौड़धूप और परिश्रम करने पर ही सफलता के योग हैं. वर्ष के अन्त में राजनैतिक लाभ प्राप्त होगा. दूरा-दराज की यात्रा का योग है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में वृद्धि होगी. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को शिक्षा प्रतियोगिता में व्यस्तता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को कार्यों में समय अनुकूल रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक लाभ होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामाजिक कार्यों में संलग्नता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को श्रम साध्य कार्यों का योग है. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को परिश्रम के उपरांत मानसिक लाभ और संतुष्टि प्राप्त होगी.

शनि ता. 16 भेड़ाघाट मेला (जबलपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *