महासुन्द पुलिस के द्वारा अवैध नशीली दवाई कप सिरप तस्करी करते 02 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

महासुन्द पुलिस के द्वारा अवैध नशीली दवाई कप सिरप (Cough Syrup) के विरूध्द कार्यवाही। भारी मात्रा में नशीली कप सिरप की तस्करी करते 02 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया था। कि समस्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल, इंजेक्शन परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी। कि दिनांक 14.11.24 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का बिना नंबर बजाज प्लसर मो.सा. में अवैध cough syrup रखकर उडिसा से छतीसगढ़ की और आ रहा है कि सूचना पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबौर के बताये हुलिया का एक काला कलर का बिना नंबर बजाज प्लसर मो.सा. आई जिसमे दो व्यक्ति सवार था दो व्यक्तियो एवं मोटर सायकल की तलाशी लिया गया तलाशी दौरान व्यक्तियों के पास रखे पिट्छु बैग से 120 नग Onerex cough syrup मिलने से उक्त व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) हरी नागवानी पिता प्रकाश नागवानी उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 40 तोरवानाका थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं (02) शिवा गोयल पिता स्व. जीवन गोयल उम्र 31 साल साकिन वार्ड नंबर 52 रायकिशोर निगियाडी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताये आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 120 नग Onerex cough syrup प्रत्येक में 100-100 एमएल जुमला 12000 एमएल कीमती 21600 रुपये एवं 01 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिंघाड़ा सिंघोड़ा में अपराध धारा 52 (1) NDPS एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया।

सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *