रविवार 27 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. कामकाज कल पर न टालें. किसी पर अधिक भरोसा करना हानिकारक रहेगा. धार्मिक कार्य बनेगा.

वृषभ- धनु जायजाद संबंधी कार्य बनने का योग है. अनावश्यक विवादों को टालें. संयम रखकर कार्य करें. सफलता प्राप्ति का योग है. प्रवास में सतर्क रहें.

मिथुन-  घर परिवार में किसी उत्सव का सुख मिलेगा. आर्थिक विकास हो सकता है. सम्मान मिलेगा. गलत बदलाव से बचें.

कर्क- आकस्मिक लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्य कुशलता का विकास होगा. निजी मामलों में व्यस्तता रहेगी. किये गये प्रयास सफल होंगे.

सिंह- पड़ोसी से विवाद हो सकता है. भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी. ईश्वर के प्रति आस्था रहेगी. धन लाभ का योग है. मित्र मिलन का योग है.

कन्या- मांगलिक कार्यो का योग है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाहनादि का सुख मिलेगा. दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा.

तुला- दाम्पत्य जीवन में सुधार होगा. शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. दैनिक कार्यो की अधिकता रहेगी. परेशानी का सामना करना पडे़गा.

वृश्चिक- व्यय की अधिकता से मन असंतुष्ट रहेगा. परिश्रम अधिक करना होगा. समय के स्वरूप को देखकर कार्य करना हितकर रहेगा. मित्र मिलन होगा.

धनु- इच्छित सफलता के लिये कार्य योजना में बदलाव संभव. आत्म विश्वास एवं मनोबल बना रहेगा. पारिवारिक यात्रा सुखद एवं आनन्ददायक रहेगी.

मकर- श्रम साध्य कार्यो में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी. प्रवास का योग है. आमोद प्रमोद पर खर्च होगा. आलस्य को त्यागना हितकर रहेगा.

कुम्भ- संतान पक्ष से सुख एवं संतोष रहेगा. लेखन, अध्ययन, एवं मनोरंजन, के कार्यो में रूचि रहेगी. जोखिम के कार्यो में न उलझें. परिश्रम अधिक होगा.

मीन- बातों बातों में नये काम की शुरूआत हो सकती है. आपके द्वारा किया गया प्रयास सार्थक होगा. मित्र वर्ग मदद करेंगे. कामकाजी यात्रा होगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक का स्वस्थ्य, सुन्दर, हष्टपुष्ट तथा लंबे कद का होगा. दूसरों का आदर करेगा. किसी भी समस्या  का सरलता से समाधान होगा. अंध विश्वासी एवं दूसरों की बात को समझने वाला बहुत चतुर होगा. माता पिता का भक्त होगा.

व्यापार-भविष्य:-

कार्तिक कृष्ण दशमीं को मघा नक्षत्र के प्रभाव से सूत, वस्त्र, सन, जूट, पाट, बारदाना, जीरा, धनियां, लालमिर्च, गोल सुपारी, के भाव में मंदी होगी. 12 बजकर 8 मिनिट से 10 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 7113 है.

पंचांग:-
रा.मि. 05 संवत् 2081 कार्तिक कृष्ण दशमीं रविवासरे दिन 7/42, मघा नक्षत्रे दिन 3/19, शुक्ल योगे दिन 9/46, विष्टि करणे सू.उ. 6/25 सू.अ. 5/35, चन्द्रचार सिंह, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में मित्र व भाईयों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. प्रभाव बना रहेगा. वर्ष के मध्य में वाहन आदि का लाभ प्राप्त होगा. राजनैतिक प्रभाव बना रहेगा. मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी. वर्ष के अन्त में पारिवारिक विवादों से मन व्यथित रहेगा. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. वाणी में कठोरता से मन व्यथित रहेगा. व्ययऔर संतान की चिन्ता से मन व्यथित रहेगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को वाणी में कठोरता तथा क्रोध में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यय और संतान की चिन्ता रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को मित्रों व भाईयों से लाभ प्राप्त होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ सफलता प्राप्त होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक विवादों से मन को पीड़ा होगी.

रवि ता. 27 भद्रा 7 बजकर 21 मिनिट प्रातः तक,

साप्ताहिक राशिफल:- (दिनांक- 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2024 तक)

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य तुला राशि में, मंगल कर्क राशि में, बुध तुला राशि में ता. 29 को 9/36 रात से वृश्चिक राशि में, वक्री गुरू वृषभ राशि में, शुक्र वृश्चिक राशि में, वक्री शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा सिंह कन्या और तुला राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः–
शनि मंगल का षडाष्टक योग देश में अशांति प्राकृतिक आपदा भूकम्प, उग्रवाद से जन धन की हानि का संकेत देता है. ता. 28 को मंगल पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करता है, चांदी के बाजार में मंदी का वातावरण पैदा होगा, रूई में घटा बढी के साथ जोरदार मंदी का झटका आयेगा, इस समय माती आदि जवाहरात ऊनी कपडों में तेजी होगी. ता. 29 को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करता है, शुक्र के साथ राशि संबंध बनायेगा, इस समय बुध शुक्र पर शनि की विशेष दृष्टि है, घी, तेल, तिलहन, चांदी, रूई में तेती होगी, सोने के भाव स्थिर रहेगें, अफीम अनाज में मंदी होगी. ता. 1 नवम्बर के आस-पास बुध अनुराधा नक्षत्र में आकर सन अफीम सोना चांदी अलसी आदि में मंदी कारक है. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हिमपात के योग है, पक्षांत में शीत लहर और कहीं कहीं धुन्ध का वातावरण बनेगा.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-
सोमवार 28 अक्टूबर को- रमा/रंभा एकादशी व्रत, गोवत्स द्वादशी
मंगलवार 29 अक्टूबर को- धनतेरस, धनवन्तरी जयंती, यमदीप दान, प्रदोष व्रत
बुधवार 30 अक्टूबर को- नरक चैदस, रूप चैदस, छोटी दीवाली, श्री हनुमान जयंती, शिव चतुर्दशी व्रत
गुरूवार 31 अक्टूबर को- दीपावली, लक्ष्मी कुबेर पूजन, केदार गौरी व्रत, दयानंद निर्वाणोत्सव

मेष- पहिले से चले आ रहे कार्य जारी रहेंगे, नये कार्यो में हाथ न डालें, लंबे समय से जिस सफलता की उम्मीद कर रहे हैं, वह मिलेगी, कार्यक्षेत्र में आपको विरोधियों का सामना करना पड़ेगा. जोड़ों का दर्द, बुखार आदि से परेशानी हो सकती है, पारिवारिक कार्यो में सफलता मिलेगी. भावनात्मक संबंधों में निकटता आयेगी, प्रापर्टी से अच्छा लाभ मिलेगा.

वृषभ- कुछ अच्छे दोस्त बन सकते हैं, जो आगे आपकी मदद कर सकते हैं, घरेलू कार्यो को जिम्मेदारी से करें, टालमटोल की प्रवृत्ति का परिणाम हानिप्रद हो सकता है, घरेलू माहौल खुशनुमा रहेगा, सप्ताह के मध्य बढ़ते हुये खर्च सामने आयेंगे, व्यापार की कार्य योजना का विस्तार होगा, अधिक जल्दबाजी से निर्णय न करना हितकर रहेगा, सत्संग में रूचि बढे़गी.

मिथुन- यदि आप अस्वस्थ्य और कमजोर हैं, तो स्वास्थ्य में सुधार होगा, नये पार्टनरशिप के साथ कार्य के लिये समय अनुकूल है, अपने कार्य की क्षमता को पहचानकर कार्य करें, घरेलू मामलों के लिये सप्ताह अच्छा है, सप्ताह के उत्तरार्ध में भाग्य साथ देगा, लक्ष्य की प्राप्ति के लिये आपको अत्याधिक खर्च और परिश्रम करना पड़ेगा.

कर्क- आपके अधिकारी व शुभचिन्तक धन कमाने में आपकी सहायता करेंगे, व्यापार से जुड़े लोग बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, घरेलू आयोजन आनन्ददायक रहेगा, आप अपने से जुड़े लोगों के साथ संवाद बनाये रखें, सकारात्मक दृष्टिकोण आपको सफलता दिलायेगा, कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी, आमदानी में वृद्धि होगी, जीवनसाथी की अपेक्षायें बढे़ंगी, माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह- अकेले काम का बोझ उठा लेने से आपको नुकसान हो सकता है, अपने सहकर्मियों या अधिनस्थों के कारण कुछ परेशानी हो सकती है, नये कारोबार की शुरूआत ठीक रहेगी, पुकन्या गलती को सुधारकर आगे बढ़ें, जीवन आसान हो जायेगा, कार्यक्षेत्र में आप मुश्किलों का डटकर सामना करेंगे, सप्ताह में आपको अपने प्रयासों में अच्छी सफलता मिलेगी.

कन्या- इस सप्ताह सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे, अपने घर में आप निर्माण संबंधी कोई सुधार कर सकते हैं, पुराना घर बेचकर नया घर खरीदने पर विचार होगा. अविवाहितों को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है, धार्मिक यात्रा होगी, छात्रों को कई मुश्किलों का सामना हो सकता है, व्यवसायिक वर्ग को नये अनुबंधों में शामिल होने के पहले गंभीरता से विचार करना चाहिये.

तुला- इच्छित सफलता के लिये कार्य योजना में बदलाव संभव है, प्रापर्टी के कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा, व्यापारी आयात निर्यात के बारोबार की शुरूआत कर सकते हैं, आप अतिरिक्त जिम्मेदारी को आसानी से निभा लेंगे, सप्ताह के शुरूआत में आप भ्रमण की स्थिति में रहेंगे, परन्तु धीेरे धीरे आप नये आयामों की ओर बढ़ेंगे. वित्तीय स्थिति से संतुष्ट रहेंगे.

वृश्चिक- अपने आसपास का माहौल खुशनुमा पायेंगे, मेहमानबाजी में आनन्द महसूस करेंगे, आफिस में आपके खुुले विचारों को कोई पसंद नहीं करेगा, अतीत से वर्तमान के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश करेंगे, शेयर में धन निवेश से परहेज करें, व्यवसाय में सावधानी बरतें, आपसी संबंधों में अनदेखी न करें, संतान की उन्नति होगी, गुमी वस्तु मिलने का योग है.

धनु- आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेंगे, घर के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पडे़ेगा. आस पड़ौस या रिश्तेदारों के साथ संबंध सुधरेंगे, सप्ताह में व्यवसाय व्यापार के विस्तार की संभावना बनती है, मेल मुलाकात उपयोगी रहेगी, अधिनस्थ आपका सहयोग करेंगे.

मकर- कार्य क्षेत्र में आपको प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलेगा. आपको उत्तराधिकार का अवसर मिल सकता है, उदारता पर अंकुश रखे तो राहत मिलेगी. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, सप्ताह में किसी रिश्तेदार से सुखद समाचार मिलेगा कामकाजी महिलाओं को परेशानी होगी, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

कुम्भ- परिस्थिति के अनुकूल विनम्रता अच्छी सफलता दिला सकती है, बहसबाजी और मंुह पर बोलने की आदत पर रोक लगायें, कार्य और व्यापार को सिर्फ धन कमाने का साधन ही नहीं समझें, बल्कि प्रतिष्ठा का आधार भी मानें, सामाजिक जिम्मेदारी अच्छे से निभायेंगे,परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली सिद्ध होंगे.

मीन- आपको कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडे़गा, निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये अधिकारी दबाव बना सकते हैं, पद प्रतिष्ठा प्राप्ति का योग है, पारिवारिक जीवन में प्रेम आनन्द की अनुभूति मिलेगी, सप्ताह के मध्य विपरीत परिस्थिति से डटकर मुकाबला करना पड़ेगा, आप सही और गलत के बीच उलझ सकते हैं, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *