पुणे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने घातक गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में 103 रन की बढ़त ली थी.
इस तरह टीम की कुल बढ़त 301 रन हो गई थी. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने 86 रन का शानदार पारी खेली थी. वहीं तीसरे दिन भारतीय टीम ने वापसी की और केवल 57 रन के अंदर बचे हुए 5 विकेट आउट कर दिए. न्यूजीलैंड की टीम 255 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत को 358 रन का लक्ष्य दिया. तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा अश्विन ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए.