राज्य स्तरीय पठन महोत्सव रायपुर में पुरस्कृत हुई शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ापाली की छात्रा

राज्य स्तरीय पठन महोत्सव रायपुर में पुरस्कृत हुई शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ापाली की छात्रा

विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र जी मांझी के सतत मार्गदर्शन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री सतीश स्वरूप पटेल जी के निरंतर दिशा निर्देश, संकुल प्राचार्य नवागढ़ श्री रूपानंद पटेल जी के प्रोत्साहन, संकुल समन्वयक श्री खिरोद्र सोनी जी के सहयोग तथा संस्था प्रमुख श्री प्रताप नारायण दास के सुनियोजित FLN कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन का सुखद परिणाम शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ापाली में देखने को मिल रहा है। विगत दिवस 23. 10.2024 को रूम टू रीड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पठन महोत्सव रायपुर में शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ापाली की कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी पूर्णिमा मिरी आत्मज श्री गोपाल मिरी ने न्यू सर्किट हाउस रायपुर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं पुरस्कार प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया ।वनांचल ग्राम पोड़ापाली के बेटी की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ रही है।गौटिया श्री मालिकराम जी पटेल ने विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में हुई गुणात्मक वृद्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय यह है कि पूरे पूरे महासमुंद जिले से यही एक मात्र छात्रा विकासखंड सरायपाली से थी जिसका चयन राज्य स्तरीय पठन महोत्सव हेतु हुआ था जहां छात्रा कुमारी पूर्णिमा मिरी ने बिना डरे पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी पठन-कला का प्रदर्शन किया एवं सबका मन मोह लिया। समस्त शाला परिवार, छात्रा के पालक तथा SMC के अध्यक्ष श्री मोहन मिरी ने कु. पूर्णिमा के इस उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ग्राम पंचायत दर्राभाटा के सरपंच श्रीमती फूलबाई संतोष मिरी ने नगद पारितोषिक देकर पूर्णिमा का उत्साहवर्धन किया है एवं संस्था प्रमुख श्री प्रताप नारायण दास के कर्तव्य के प्रति समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *