नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्पित उद्यम पूंजी कोष को मंजूरी दिए जाने को बृहस्पतिवार को एक शानदार खबर बताया और कहा कि यह कई नवान्वेषी युवाओं को अवसर तथा देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को गति देगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र को सर्मिपत एक हजार करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित उद्यम पूंजी कोष को कोष संचालन की अवधि से पांच साल तक बढ़ाए जाने की योजना है. यह कोष रणनीतिक रूप से भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को आगे बढ.ाने, राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ नवाचार और आर्थिक विकास को बढ.ावा देने के लिए तैयार किया गया है.
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए शानदार खबर! अंतरिक्ष क्षेत्र को सर्मिपत एक उद्यम पूंजी कोष स्थापित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय का युवाओं पर अभूतपूर्व प्रभाव पड़ेगा. यह कई नवान्वेषी युवाओं को अवसर देगा और हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम को गति देगा.” प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में संपर्क और वाणिज्य को बढ.ावा देंगी.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 67098 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी.
पहली परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज- रक्सौल, सीतामढ.ी, दरभंगा और सीतामढ.ी-मुज्जफरपुर की 256 किलोमीटर लंबी दो रेल लाइन बिछाई जाएंगी. दूसरी परियोजना के तहत एरूपालेम-अमरावती-नामबुरू रेल लाइन आंध्र प्रदेश के एनटीआर विजयवाड़ा और गुंटूर तथा तेलंगाना के खम्माम जिले से गुजरेगी.