भवानीपटना. ओडिशा के कालाहांडी जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की 22 वर्षीय महिला सदस्य ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपमहानिरीक्षक नीति शेखर ने कहा कि देबे सारी उर्फ गीता भाकपा (माओवादी) के कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ. डिवीजन की सदस्य थी.
गीता छत्तीसगढ़ के सुकमा की निवासी है और वह 2018 में चित्रा नाट्य मंडली की सदस्य बनी और बाद में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हो गई. नीति शेखर ने कहा कि तीन साल तक छत्तीसगढ़ में काम करने के बाद उसे 2022 में ओडिशा भेज दिया गया. आत्मसमर्पण करने से पहले वह बौध जिले में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि वह पुलिस के साथ हुए पांच मुठभेड़ में शामिल थी. उसने मुख्यतया घायल माओवादियों को प्राथमिक उपचार दिया था.