रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें राज्यसभा सदस्य महुआ माजी को रांची सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. माजी जून 2022 में संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुनी गई थीं. वह झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह झामुमो की महिला इकाई की प्रमुख भी रही हैं. उन्होंने 2014 और 2019 में रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें शिकस्त मिली थी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रांची सीट से सीपी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सिंह ने 2019 के चुनाव में इस सीट पर माजी को 5,904 मतों के अंतर से हराया था. वहीं, 2014 में सिंह ने माजी को 58,863 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी.
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि इस सीट पर झामुमो के उम्मीदवार उतारने से ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल कांग्रेस में नाराजगी है.
इससे पहले, 2022 में जब माजी का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था, कांग्रेस ने कहा था कि ”दिल्ली में जो कुछ चर्चा हुई और झामुमो ने जो निर्णय लिया, उनके बीच विरोधाभास है.” झारखंड में झामुमो का कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठजोड़ है.
इससे पहले, दिन में झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा गया है. विधानसभा चुनाव दो चरणों में, 13 और 20 नवंबर को होंगे तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.