राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे एनएच 11बी पर सुनिपुर गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आठ बच्चों और तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक पूरा परिवार खत्म हो गया।
दुर्घटना का विवरण
धौलपुर से जयपुर जा रही स्लीपर कोच बस ने सामने से आ रहे टेंपो को ज़ोरदार टक्कर मारी। हादसे में टेंपो सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में इरफान उर्फ बंटी (38), उनकी पत्नी जूली (34), बच्चे आसमा (14), सलमान (8), साकिर (6) और उनके भाई के बेटे सानिफ (9) और अजान (5) शामिल हैं। इसके अलावा जरीना (35) और उनकी बेटियां आसियाना (10) और सूफी (7) की भी मौत हो गई। परवीन (32) और उनके बेटे दानिश (10) भी हादसे का शिकार हो गए।
हादसे का मंजर
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, और शवों की हालत देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कई शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें दिखाना भी मुमकिन नहीं था। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी कमल कुमार जांगिड़ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आज मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह हादसा परिवारों के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ, जिसने कई परिवारों को हमेशा के लिए बिछड़ने पर मजबूर कर दिया।