नयी दिल्ली: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) को स्थिर दृष्टिकोण के साथ निवेश ‘ग्रेड’ का संकेत देते हुए पहली बार ‘बीएए3’ रेटिंग दी है।
मूडीज के बयान का हवाला देते हुए बीएफएल ने कहा, कंपनी की रेटिंग उसकी मजबूत तथा स्थापित ‘फ्रेंचाइजी’ को भारत में सबसे बड़ी खुदरा उन्मुख गैर-बैंंिकग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में मान्यता देती है, जिसके पास बड़ा ग्राहक आधार तथा वितरण नेटवर्क है। इसमें विविधतापूर्ण ऋण पुस्तिका जो इसके उच्च जोखिम-समायोजित लाभप्रदता का समर्थन करती है..इसका पूंजीकरण तथा इसकी प्रतिस्पर्धी वित्त पोषण लागत शामिल है।
इसमें कहा गया, बीएफएल संभवत? बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखेगी। जून 2024 तक 3500 अरब रुपये (42 अरब अमरीकी डॉलर) के प्रबंधन के तहत समेकित परिसंपत्तियों के साथ अपनी पहले से ही बड़ी ‘फ्रेंचाइजी’ को और बढ़ाएगी।