चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के नायक बने नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को एक भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता मौजूद रहे.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ओबीसी नेता सैनी और 13 अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाते हुए देखने के लिए हजारों लोग पंचकूला के दशहरा मैदान में जमा हुए थे. इस समारोह के लिए वाल्मीकि जयंती का दिन चुनकर और अपने शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और राजग सहयोगियों के लिए मंच सजाकर भाजपा ने एक साथ दो-दो संदेश दिए.
ऋषि-कवि वाल्मीकि हिंदू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं और विशेष रूप से दलितों के बीच पूजनीय हैं. प्रधानमंत्री ने सैनी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी और उनकी टीम को सुशासन व अनुभव का अद्भुत मिश्रण बताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ह्लयह सरकार लोगों के सपनों को साकार करेगी और राज्य के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगी.’ह्व मोदी ने कहा, ‘ह्लमुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के अलावा समाज के अन्य सभी वर्गों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.’ह्व सैनी ने भाजपा की जीत के लिए हरियाणा के 2.8 करोड़ लोगों और प्रधानमंत्री को उनके “प्रेरणादायक नेतृत्व” के लिए धन्यवाद दिया.
सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”तीसरी बार बनी भाजपा की सरकार सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा से काम करेगी.” विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आश्चर्यजनक रूप से मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री चुने गए सैनी (54) ने इस चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर अपने विरोधियों को गलत साबित कर दिया. इस चुनाव में कांग्रेस की जीत की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही थीं.
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 48 सीट जीतीं. हिसार की विधायक सावित्री जिंदल समेत तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. हरियाणा में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं. तेरह सदस्यीय मंत्रिपरिषद में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता अनिल विज, अहीर नेता राव नरबीर सिंह और जाट नेता महिपाल ढांडा शामिल हैं. मंत्रिमंडल में राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी की बेटी व कांग्रेस की पूर्व नेता श्रुति चौधरी और पहली बार विधायक बनीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह समेत दो महिलाएं हैं. राजेश नागर और गौरव गौतम ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली.
चौधरी को छोड़कर सभी नवनियुक्त मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली. चौधरी ने अंग्रेजी में शपथ ली. पांच ओबीसी, दो दलित, दो जाट और दो ब्राह्मण समेत विभिन्न जातियों को प्रतिनिधित्व देने के अलावा, सैनी ने अहीरवाल पट्टी, जीटी रोड पट्टी और फरीदाबाद-पलवल क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी है.
भाजपा के श्याम सिंह राणा ने हरियाणा के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा, “यह टीम वर्क है… हम मुख्यमंत्री (नायब सिंह सैनी) द्वारा हमें दी गईं सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे.” केंद्रीय मंत्री खट्टर ने इस अवसर पर एकत्र हुए राजग के सभी नेताओं, मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया.
केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समारोह में हिस्सा लिया. कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए जिनमें उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, असम के हिमंत विश्व शर्मा, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, गुजरात के भूपेन्द्र पटेल और उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी शामिल रहे. राजग में भाजपा के सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी समारोह में शामिल हुए.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम बहुत खुश है. ये प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का भरोसा है. इसलिए यह एक बड़ी जीत है. देश का मूड बिल्कुल स्पष्ट है.” लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “यह अपने आप में एक अप्रत्याशित और ऐतिहासिक जीत है. मैं नायब सिंह सैनी जी को बधाई देता हूं और इस जीत का श्रेय पूरी तरह से अपने प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठनात्मक ताकत और सबसे महत्वपूर्ण हरियाणा के लोगों को देता हूं.ह्व समारोह से पहले, सैनी ने वाल्मीकि भवन जाकर और एक गुरुद्वारे तथा पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर में जाकर प्रार्थना की.
एक सवाल के जवाब में सैनी ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (चुनावी घोषणा पत्र) को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह के बाद, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों समेत राजग के नेता विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां आयोजित एक बैठक में भी शामिल हुए.
बैठक से पहले एक बयान में भाजपा ने कहा कि देशभर में 13 मुख्यमंत्री और 16 उपमुख्यमंत्री भाजपा के हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री उसके सहयोगी दलों के हैं, जो इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. पिछले कई वर्षों में राजग का इस तरह का यह पहला सम्मेलन है. भाजपा और उसके सहयोगी दल अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में विपक्षी गठबंधन से मुकाबला करने की तैयारी में लगे हैं.
मुख्यमंत्री के अलावा 13 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
1 नायब सिंह सैनी (मुख्यमंत्री)
2 अनिल विज
3 कृष्ण लाल पंवार
4 राव नरबीर
5 महिपाल ढांडा
6 विपुल गोयल
7 अरविंद शर्मा
8 श्याम सिंह राणा
9 रणबीर गंगवा
10 कृष्ण बेदी
11 श्रुति चौधरी
12 आरती राव
13 राजेश नागर
14 गौरव गौतम