नई दिल्ली। जब भी आप सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाते हैं तो उसकी शुरुआत से पहले आपको करीब 15 मिनट तक बड़े पर्दे पर ऐड दिखाए जाते हैं। जिनमें बहुत सारे एंटी स्मोकिंग विज्ञापन शामिल रहते हैं। उनमें से एक ऐड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का भी होता है, जिसमें वह हॉस्पिटल के सामने फूं-फूं करने वाले नंदू को धूम्रपान करने से मना करते दिखते हैं।
खबर है कि अब अक्षय कुमार और नंदू वाला ये विज्ञापन दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलेगा। अक्की के इस 6 साल पुराने ऐड को हटाने के लेकर सेंसर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। आइए इसे डिटेल्स में जानते हैं।
नहीं दिखेगा अक्षय का एंटी स्मोकिंग एड
थिएटर्स में एंटी स्मोकिंग ऐड के जरिए लोगों में धूम्रपान के खिलाफ जागरुकता फैलान का काम किया जाता है। लंबे वक्त से अक्षय कुमार भी नंदू वाले ऐड के जरिए ये काम बखूबी करते आ रहे हैं। इस विज्ञापन में उनके साथ एक्टर अजय पाल सिंह नजर आते हैं, जिन्होंने नंदू का भूमिका को अदा किया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी (CBFC) ने इस ऐड को हटाने का फैसला ले लिया है और आने वाले समय में अब आपको अक्की का एंटी स्मोकिंग ऐड सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा दिखाई नहीं देगा। इस लिहाज से अब अगर आप सिनेमाघरों में कोई फिल्म देखने जाएंगे तो आपको अक्षय ये कहते हुए नहीं नजर आएंगे- क्या नंदू हॉस्पिटल के सामने खड़े-खड़े होकर फूं-फूं कर रहा है। बता दें कि एंटी स्मोकिंग के अलावा अक्षय कुमार के इस ऐड में महिलाओं के मासिक धर्म में महामारी से बचने के लिए सैनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरुकता देखने को मिलती है। इस विज्ञापन के अलावा सेंसर बोर्ड बड़े पर्दे पर एंटी स्मोकिंग के लिए एक नए ऐड का प्रसारित करता दिखेगा।
6 साल पहले हुआ था शुरू
अक्षय कुमार के इस नंदू वाले ऐड की शुरुआत करीब 6 साल पहले हुई थी। जब अभिनेता की फिल्म गोल्ड को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थिएटर्स में रिलीज किया गया था और दूसरी तरफ इस एंटी स्मोकिंग ऐड को भी पहली बार प्रसारित किया गया था। इस विज्ञापन को अक्की की फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के आधार पर भी पहचाना जाता है, जिसे गोल्ड से पहले 9 फरवरी को उसी साल रिलीज किया गया था।