CG BREAKING: Crackdown on Congress leaders, application in special court for narco test
रायपुर। एसीबी ईओडब्लू ने नार्को टेस्ट कराने की जरूरत बताते हुए भूपेश कुमार बसंत की विशेष कोर्ट में आवेदन लगाया है। ईओडब्लू ,कांग्रेस शासन काल में हुए 450 करोड ये कोल लेवी और 127 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराना चाहती हैं। कोल लेवी और मनी लांड्रिंग घोटाले में जेल में बंद कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी, उसके भाई रजनीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर के टेस्ट के लिए आवेदन लगाया है।
इसी तरह से कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी रौशन चंद्राकर के लिए भी नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी है। इस टेस्ट में आरोपियों के पुराने बयान की सत्यता जांची जाएगी। यह टेस्ट बंगलुरू में होता है और कोल घोटाले के मामले में एक मामला बंगलुरू के एक थाने में दर्ज भी है । सूर्यकांत बंगलुरू से ही पकड़ कर लाया गया था। प्रदेश में पहली बार नार्को टेस्ट, बहुचर्चित 28 करोड़ के इंदिरा बैंक घोटाले के आरोपियों से पूछताछ में इस्तेमाल किया गया था।