बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई, ‘शूटरों’ को दी गई थी उनकी तस्वीर

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी और हमलावरों (शूटर) को लक्ष्य की पहचान के लिए एक तस्वीर और एक ‘फ्लेक्स बैनर’ मुहैया कराया गया था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 66 वर्षीय नेता की शनिवार रात हुई हत्या की जांच के दौरान साजिश में पुणे के प्रवीण लोणकर और उसके भाई शुभम लोणकर की कथित भूमिका का खुलासा किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे का मकसद पता चल सकेगा.” पुलिस ने लोणकर बंधुओं को इस अपराध में मुख्य आरोपी के रूप में पहचान की है. कथित तौर पर दोनों ने शूटरों को वित्तीय मदद दी, साजोसामान देने के साथ-साथ हमले के लिए बैठक करने की व्यवस्था की.

प्रवीण, शुभम के स्वामित्व वाली एक डेयरी में काम करता था. डेयरी में ही उन्होंने शूटर शिवकुमार गौतम और धर्मराज कश्यप की भर्ती की. अधिकारियों ने बताया कि साजिश को कई बैठकों के बाद अंतिम रूप दिया गया. उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन पर भारी भरकम भुगतान का वादा किया गया और शूटरों को 50,000 रुपये की अग्रिम राशि दी गई थी. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सिद्दीकी की दिनचर्या और उसके आवास की टोह लेने के लिए मोटरसाइकिल खरीदी. उन्होंने बताया कि प्रवीण लोणकर पर सिद्दीकी को निशाना बनाने के लिए दो शूटरों को तैयार करने का आरोप है और पुलिस ने उसकी ”सह-साजिशकर्ता” के तौर पर पहचान की है.

पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) शामिल है जबकि तीसरा व्यक्ति प्रवीण लोणकर है. पुलिस ने संदिग्ध ”हैंडलर” मोहम्मद यासीन अख्तर और गौतम की तलाश तेज कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि गौतम ने ही उत्तर प्रदेश निवासी कश्यप को तीन महीने पहले पुणे में अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था.

उन्होंने बताया कि इसके बाद गौतम सितंबर 2023 में मुंबई के कुर्ला में विनोबा भावे नगर इलाके में किराए पर रहने लगा. उसने सिंह को भी साजिश में शामिल किया. अधिकारी ने बताया कि तीनों हमलावरों- सिंह, कश्यप और गौतम को 50-50 हजार रुपये की पेशगी दी थी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को सिद्दीकी की हत्या करने तक तीनों हमलावर अपने आकाओं के निरंतर संपर्क में थे.

उन्होंने बताया कि गौतम ने सिद्दीकी पर गोलीबारी शुरू की जबकि कश्यप और सिंह उसके पीछे खड़े थे. कश्यप के पास कुछ स्प्रे था, जिसे उसने सिद्दीकी पर गोली लगने के बाद छिड़क दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्यप और सिंह को बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गौतम फरार है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया, शुभम लोणकर ने फेसबुक पर पोस्ट कर हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को जिम्मेदार बताया था. यह पोस्ट अब हटा दी गई है, लेकिन स्क्रीनशॉट व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में संदिग्ध मोहम्मद यासीन अख्तर के खिलाफ नौ आपराधिक मामले : पुलिस

चंडीगढ/मुंबई/भोपाल/लखनऊ. पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के मामले में संदिग्ध मोहम्मद यासीन अख्तर के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत नौ जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने कहा कि अख्तर (21) पंजाब के जालंधर जिले के शंकर गांव का रहने वाला है.

जालंधर में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अख्तर उर्फ जस्सी उर्फ सिकंदर के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ मामले दर्ज हैं. नकोदर के पुलिस उपाधीक्षक सुखपाल सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा कि अख्तर पर हरियाणा के कैथल में दो अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि अख्तर को जून 2022 में एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया था और इस साल जून में जेल से बाहर होने के बाद वह अपने गांव नहीं लौटा.

अख्तर के तार कुख्यात अपराधी विक्रम बराड़ से जुड़े होने का संदेह है. अख्तर के पिता मोहम्मद जमील अख्तर और भाई गांव में नहीं मिले और उनके घर में ताला लगा मिला. अख्तर पत्थर और टाइल्स बिछाने का काम करता था. अख्तर की मां और बहन की मृत्यु हो चुकी है. मुंबई पुलिस ने शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सिद्दीकी (66) पर गोली चलाने और उनकी मौत के मामले में दो कथित हमलावरों को गिरफ्तार किया है जिनमें हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश का रहने वाला धरमराज राजेश कश्यप हैं. तीसरा आरोपी फरार है.

तीसरे आरोपी लोणकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी प्रवीण लोणकर को सोमवार को यहां की अदालत ने 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय लोणकर को रविवार को पुणे से गिरफ्तार किया गया था. उसपर सिद्दीकी पर गोलीबारी करने वाले तीन में से दो शूटर को इस काम के लिये रखने का आरोप है. सिद्दीकी की शनिवार रात को हत्या कर दी गई थी.

प्रवीण लोणकर को मजिस्ट्रेट वी आर पाटिल की अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान पुलिस ने पूछताछ करने और इस सनसनीखेज हत्या की साजिश को उजागर करने के लिए आरोपी की हिरासत देने का अनुरोध किया. पुलिस के मुताबिक, प्रवीण लोणकर का भाई शुभम जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई से कथित तौर पर जुड़ा हुआ है. अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि शुभम लोणकर और अन्य वांछित आरोपी ने बांद्रा (पश्चिम) के पूर्व विधायक 66 वर्षीय सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची और शूटर को हथियार मुहैया कराये.

उसने अदालत को बताया कि प्रवीण लोणकर को आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार ले जाया जाना है और इसलिए उसकी हिरासत की जरूरत है. प्रवीण लोणकर का पक्ष रख रहे अधिवक्ता प्रशांत बादकर ने अभियोजन पक्षों के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उनके मुवक्किल को ‘बलि का बकरा’बनाया जा रहा है, क्योंकि पुलिस शुभम लोणकर को पकड़ने में असफल रही है. अधिवक्ता ने दलील दी कि हत्या का मामला संवेदनशील है, लेकिन डेरी की दुकान चलाने वाले प्रवीण लोणकर पर साजिश रचने का कोई आरोप नहीं हो सकता है.

संदिग्ध शूटर की तलाश में उज्जैन और खंडवा के पूजा स्थल पहुंची मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित संदिग्ध शूटर की मध्य प्रदेश में तलाश सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीमें उज्जैन और खंडवा में पूजा स्थलों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. सिद्दीकी की हत्या के एक दिन बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को मध्य प्रदेश पहुंची. यह टीम फरार शूटर शिव कुमार गौतम का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश में है.

बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों-हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और पुणे निवासी ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध ‘हैंडलर’ मोहम्मद जिशान अख्तर भी मामले में वांछित है. उज्जैन और खंडवा प्रसिद्ध महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले आरोपी शूटर गौतम की तलाश में मुंबई पुलिस के साथ मध्य प्रदेश पुलिस भी शामिल है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भागा हुआ शूटर कोई धार्मिक व्यक्ति है, जो इन प्रसिद्ध मंदिरों में आ सकता है, एक पुलिस अधिकारी ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि पुलिस अन्य स्थानों पर भी नजर रख रही है. खंडवा महाराष्ट्र के अमरावती और जलगांव से बहुत दूर नहीं है.

बहराइच के फरार संदिग्ध ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यार तेरा गैंगस्टर है जानी”

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के फरार संदिग्ध शिव कुमार गौतम ने शान दिखाने के मकसद से खुद को ‘गैंगस्टर’ बताते हुए सोशल मीडिया पर हाल में ही पोस्ट करना शुरू किया था. गौतम ने 24 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा था, “यार तेरा गैंगस्टर है जानी.” फोटो में दिख रहा है कि वह मोटरसाइकिल पर सवार है. पोस्ट के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज रहा है.

गौतम उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंडारा गांव का रहने वाला है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने कहा कि गांव में उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह महाराष्ट्र के पुणे शहर में कबाड़ की एक दुकान पर काम करता है. आठ जुलाई को गौतम ने एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, “शरीफ बाप है# हम नहीं.” उसने 26 मई को एक वीडियो साझा किया था, जिसके बैकग्राउंड में ‘केजीएफ’ का संगीत और र्चिचत डायलॉग “ताकतवर लोग पॉवरफुल जगह से आते हैं” बज रहा था. गौरतलब है कि ‘केजीएफ’ के लीड किरदार की मां ने मरने से पहले उससे वादा लिया था कि वह जिये जैसे भी, लेकिन मरेगा दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनकर.

दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम पर गौतम को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या में रातोंरात जबरदस्त इजाफा हुआ है. रविवार को साइट पर 299 लोग उसे फॉलो करते थे. सोमवार को उसके फॉलोअर की संख्या बढ़कर 504 हो गई. गौतम की मां सुमन ने पुलिस के इस दावे पर आश्चर्य और अविश्वास जताया कि उसका बेटा मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में 12 अक्टूबर की रात को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दिकी की सनसनीखेज हत्या में शामिल था. सुमन ने मीडिया को बताया कि उसका बेटा होली पर उससे मिलने के लिए आखिरी बार गंडारा गांव आया था. उसने दावा किया कि गौतम अप्रैल के पहले हफ्ते में वापस पुणे चला गया था.

गौतम ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट चार अगस्त को किया था. उसने साइट पर अपनी एक फोटो साझा की थी, जिसमें वह मोटरसाइकिल पर सवार दिख रहा था. 10 अप्रैल को गौतम ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह एक गोदाम में काम करते हुए और ऑर्डर पैक करते हुए नजर आ रहा था. उसने लिखा था, “यह काम करते हैं हम ऑर्डर तैयार करने का.” गौतम के अन्य पोस्ट में ज्यादातर दिल टूटने से संबंधित थे. एक पोस्ट में उसने धर्म पर गर्व होने की बात लिखी थी. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 मई, 2023 से लेकर इस साल चार अगस्त तक कुल 33 पोस्ट साझा किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *