महादेव सट्टा एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्रकार गिरफ्तार…

नई दिल्ली: महादेव ऐप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्रकार को दुबई से भारत लाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने वाले सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में ले लिया किया गया है।

उसे एक हफ्ते के अंदर भारत लाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई है। जिसे प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी किया गया था। इस प्रकरण में ईडी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर बड़ा एक्शन लिया है।

छत्तीसगढ़ में चलता था जूस की दुकान

ज्ञात हो कि सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक साधारण से जूस सेंटर का संचालन करता था, लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग से महादेव सट्टा एप का सरगना बनने तक का सफर तय किया। भारत सरकार लगातार सौरभ चंद्राकर को भारत लाने का प्रयास कर रही थी।

गौरतलब है कि बहुचर्चित महादेव सट्टा एप के जरिये देशभर में लगभग 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करके मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आला अफसरों तक को कंट्रोल करता था। महादेव सट्टा एप का काला सच ईडी की जांच के बाद सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेताओं और पुलिस अधिकारियों से मामले में पूछताछ हुई थी और कई कारोबारियों, अफसरों पर कार्रवाई भी की गई थी।

महादेव एप आखिर है क्या?

महादेव बेटिंग ऐप कई डिजिटल माध्यमो से ऑपरेट किया जाता है। इस बेटिंग ऐप में लोगों को जुएं में पैसा लगाने का प्रस्ताव दिया जाता है। महादेव बुक की वेबसाइट के माध्यम से देश में पोकर, कार्ड गेम्स, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल के मैच पर धन लगाया जाता हैं। हर जुए की तरह इस ऐप में भी लोग अधिक कमाई करने के लालच में कमाई लुटा देते हैं।

ईडी की कार्रवाई, जमकर हुई सियासत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व 21 अक्टूबर, 2023 को ईडी ने इस प्रकरण में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 14 आरोपियों को नामजद किया गयाथा। जांच एजेंसी ने अपराध की 41 करोड़ रुपये की आय को अस्थायी तौर पर कुर्क किया था। प्राथमिक प्रमोटरों में एक खास व्यक्ति रवि उप्पल को प्रवर्तन निदेशालय के कहने पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के बाद दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, ईडी ने देश भर के कई शहरों में हवाला ऑपरेटरों से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस कार्रवाई में करीब 417 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क हुई थी।

सौरभ चंद्राकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गृह नगर भिलाई का रहने वाला है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल के ऊपर महादेव सट्टा एप केस में बड़े आरोप लगाए गये थे। ईडी ने जांच में आरोप लगाया था कि महादेव सट्टा एप के मालिक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से भूपेश ने 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लेने का कार्य किया है। उस समय भाजपा ने इसे जमकर मुद्दा बनाया था,जिसका नुकसान कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ा।

शादी में लूटा दिए थे 112 करोड़

महादेव बेटिंग ऐप प्रकरण में बीते साल बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी, सिंगर्स, अभिनेता और कॉमेडियन ईडी के रडार पर आ गए थे। इन मशहूर हस्तियों का नाम सौरभ चंद्राकर के साथ जुड़ने की वजह से सामने आया था। ED के अनुसार, सौरभ चंद्राकर की शादी समारोह में एक मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से 112 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। वहीं, होटल की बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपये की भारीभरकम धनराशि नकद के जरिए दी गयी थी। भारत सरकार ने इस बेटिंग ऐप पर प्रतिबंध लगाने से पूर्व 2023 में कुल 138 ऑनलाइन बेटिंग ऐप और 94 डिजिटल लोन ऐप पर बैन लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *