थाना सराइपाली क्षेत्र में लूट करने वाले 04 आरोपी महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त में।

थाना सराइपाली क्षेत्र में लूट करने वाले 04 आरोपी महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त में।

साइबर सेल एवं थाना सराईपाली कि संयुक्त कार्यवाही

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/10/24 को प्रार्थी मेघनाथ परेवा पिता स्वर्गीय गशो परेवा सकींन कुंडापाली थाना सरायपाली सुबह अपने साथी लोकनाथ सरवास के साथ सब्जी मंडी सरायपाली सब्जी लेने सरायपाली जा रहे थे करीब सुबह 4:00 बजे तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल रोक कर चाकू से मार कर चोट पहुंचाये एवं ₹7000 लूट कर ले गए की रिर्पोट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 261/24 धारा126(2)309(6)3(5)BNS 25,27 आर्म्स एक्ट।

इसी प्रकार प्रार्थी महादेव सेठ पिता विमलेश्वर सेठ उम्र 45 वर्ष साकिन गोहरपाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 21/ 08/2024 को मैं घर से मोटरसाइकिल से 13500 रूपये लेकर बकरी खरीदने के लिए सरायपाली आ रहा था कि सुबह 5:00 ग्राम तोरेसिंहा सुरंगी नाला के पास पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आये और मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ गाली-गलौज कर अपने पॉकेट से बटन वाला चाकू निकालकर मेरे गले के पास टिका दिया और मुझे पैसा मांगने लगा मैंने उनका विरोध किया तो उसने तुझे जान से मार दूंगा कहकर मेरे पेंट के दाहिने पेट में रखे 13500 रूपये लूट लिया है की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 262/24 धारा 126(2)296,309(4)351(2)3,(5)BNS 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर सुचना मिला की आरोपी ग्राम बालोदा में अपने गृह ग्राम में छुपे हुए है की सुचना पर आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने एक एक कर कढ़ाई से पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया अपना नाम (1) शेखर महापात्र पिता नित्यानंद महापात्र उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बलौदा थाना बलौदा (2) रूपानंद बेहरा पिता छबि बेहरा उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम बलौदा थाना बलौदा (3) बन्नू गड़तिया पिता सुरेश गड़तीया उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बलौदा थाना बलौदा (4) तरुण तिवारी पिता काशीप्रसाद उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला महासमुंद का रहने वाला बताए सभी आरोपियों ने अपराध करना कुबूल किए एवम 03 अन्य (1) हितेश पाढ़ी (2) सदानंद बेहरा (3) बिट्टू नाग फरार है एवम पकड़ाए गए आरोपियो के संयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर साइकिल 02 नग धारदार चाकू नगदी रकम 3000 रूपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है*

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *