CG POLITICAL WAR: Heated spat between Bhupesh Baghel and Arun Sao regarding law and order
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा के साथ ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था की दुर्दशा हुई है। आज सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है। सभी घटनाओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो रही है। जहां कहीं भी चूक होगी, सरकार कठोरता से कार्रवाई करेगी। इसके पहले भी हमने बड़ी कार्रवाई की है।
नया रायपुर में मंत्री रामविचार नेताम के शिफ्ट होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहप्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि, नवा रायपुर में सुविधाएं विकसित हो रही है, जैसे-जैसे सुविधाएं विकसित होगी। सब बनते जाएंगे और सब शिफ्ट भी होंगे। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव क्या समय पर होंगे इस सवाल के जवाब में श्री साव ने कहा कि, सरकार की मंशा स्पष्ट है, जरूरी प्रक्रिया चुनाव के लिए शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में है।
32 लाख लोगों ने ली अब तक बीजेपी की सदस्यता –
भाजपा का सदस्यता अभियान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, अब तक 32 लाख से ज्यादा सदस्य छत्तीसगढ़ में भाजपा के बने हैं। भाजपा कार्यकर्ता आधारित और विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। लोगों में पार्टी का सदस्य बनने के लिए उत्साह है और जल्द ही हम 60 लाख का लक्ष्य प्राप्त करेंगे। पार्टी ने सदस्यता के लिए पूरा कार्यक्रम निर्धारित किया है और रसीद से भी सदस्य बनाये जा रहे है