CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में इस तारीख से होगी धान खरीदी .. किसानों के लिए बड़ी खबर

CG BREAKING: Paddy will be purchased in Chhattisgarh from this date.. big news for farmers

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी को लेकर अहम फैसला लिया है। राज्य में 15 नवंबर 2024 से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू हो सकती है। मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक के बाद मंत्री दयाल दास बघेल ने यह जानकारी दी।

घोषणा पत्र के अनुसार सरकार इस साल 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी, और प्रति किसान अधिकतम 21 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी। इस साल सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है।

धान खरीदी केंद्रों पर इस बार इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा ताकि सही वजन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, धान खरीदी के लिए 30,000 गठान बरदाने की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा, जहां अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *